सबसे पहले मुगल शासन काल में बाबर ने अपनी रानियों को सैलरी देना शुरु की थी.

Nov 22, 2023

वहीं औरंगजेब ने इस परंपरा को कायन रखा. वो अपनी बहन को काफी भारी सैलरी देते थे.

औरंगजेब की बहन का नाम जहांआरा बेगम था. वो अपनी बहन से बेहद प्यार करते थे.

औरंगजेब अपनी बहन जहांआरा बेगम को सलाना सैलरी सबसे ज्यादा दिया करते थे.

औरंगजेब ने हर साल अपनी बहन जहांआरा बेगम की सैलरी में कई बार बढ़ोतरी की थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार औरंगजेब बहन जहांआरा बेगम को 7 लाख सालाना सैलरी देते थे.

मुमताज की मौत के बाद जहांआरा बेगम की सालाना सैलरी में 4 लाख की बढ़ोतरी की गई थी.

यानी जहांआरा बेगम की सालाना इनकम 11 लाख हो गई थी.

1666 में एक बार फिर से औरंगजेब ने 5 लाख बढ़ाए थे, जिससे उनकी सालाना सैलरी 16 लाख हो गई थी.

पानीपत के पास भी जहांआरा बेगम की एक जमीन थी, उससे भी वो कमाई करती थी.

VIEW ALL

Read Next Story