मुगल बादशाह होकर भी मांस से परहेज करता था ये शहंशाह

Preeti Pal
Jun 06, 2023

गोश्त खाने के शौकीन

अक्सर मुगलों का नाम आते ही दिमाग में आता है कि वो गोश्त खाने के बड़े शौकीन हुआ करते होंगे

नहीं खाते थे गोश्त

लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि कई मुगलों को मांस खाने का जरा भी शौक नहीं था

मिलते हैं सबूत

दरअसल, मुगलों से जुड़ी कई किताबों में ये लिखा हुआ है कि मुगल बादशाह औरंगजेब, अकबर और जहांगीर साग-सब्जियां खाने के शौकीन थे.

अकबर

हालांकि, अकबर को शिकार का शौक था लेकिन मांस खाने का नहीं. लेकिन वो कभी-कभी गोश्त खा लिया करते थे

औरंगजेब

जहांगीर भी कभी-कभी ही गोश्त खाया करता था. लेकिन औरंगजेब को आगे चलकर शाकाहारी ही बन गया था.

शुक्रवार को परहेज

अबुल फजल ने आईन-ए-अकबरी में लिखा है कि शुरू में अकबर शुक्रवार को मांस खाने से परहेज किया करते थे.

छोड़ी आदत

धीरे-धीरे अकबर ने मांस खाना पूरी तरह से छोड़ दिया था

सादा खाना

अकबर के खाने की शुरुआत दही-चावल से हुआ करती थी

शाहजहां

इतना ही नहीं शाहजहां तो हर गुरुवार और रविवार को मांस खाने से परहेज करने के साथ-साथ इन दिनों जानवरोंं को मारने पर भी पाबंदी लगा चुके थे

VIEW ALL

Read Next Story