भारत में कितनी हो गई है मुस्लिमों की आबादी? जानें लेटेस्ट आंकड़ा
Sumit Rai
Sep 13, 2023
मुस्लिमों की आबादी
दुनियाभर में मुस्लिमों की आबादी पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है. इस बीच भारत में मुस्लिमों की आबादी का आंकड़ा सामने आया है, जिसे सरकार ने संसद में पेश किया था.
भारत में कितने मुस्लिम?
अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने मानसून सत्र के दौरान संसद में अनुमान जताया था कि मुसलमानों की आबादी 2023 में 19.7 करोड़ हो जाएगी.
2011 में कितनी थी संख्या?
स्मृति ईरानी द्वारा संसद में पेश आंकड़ों के अनुसार, 2011 की जनगणना (Census 2011) के अनुसार देश में मुसलमानों की संख्या 17.2 करोड़ थी.
कुल जनसंख्या का कितना अनुपात?
आंकड़ों के अनुसार, 2011 की जनगणना में मुसलमानों की कुल आबादी 14.2% थी, जो 2023 में भी उतनी ही रही तो मुस्लिमों की जनसंख्या 19.7 करोड़ होने का अनुमान है.
मुस्लिमों की साक्षरता दर कितनी?
स्मृति ईरानी ने बताया था कि आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार, 7 साल और उससे अधिक आयु के मुसलमानों की साक्षरता दर 77.7% थी और सभी उम्र के लिए श्रम बल भागीदारी दर 35.1% थी.
पसमांदा मुसलमानों की आबादी?
संसद में यह भी सवाल किया गया था कि भारत में पसमांदा मुसलमानों की आबादी कितनी है? हालांकि, पसमांदा मुसलमानों से संबंधित जनसंख्या डेटा पर सवालों का जवाब नहीं दिया गया.
देश की आबादी कितनी?
टेक्निकल ग्रुप ऑन पॉप्युलेशन प्रोजेक्शन की जुलाई 2020 की रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में देश की आबादी 138.82 करोड़ होने का अनुमान लगाया गया था.
इस देश में सबसे ज्यादा मुसलमान
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में मुसलमानों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी रहती है. इस मामले में पहले नंबर पर इंडोनेशिया है, जबकि पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है.
दुनिया में कुल कितने मुसलमान?
टाइम्स प्रेयर के रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में मुस्लिमों की आबादी करीब 200 करोड़ से ज्यादा है.