इन शहरों का खाना नहीं चखा तो फिर क्या किया

Zee News Desk
Jun 25, 2023

छोले-भटूरे-

दिल्ली के छोले-भटूरे यहां हर किसी की फेवरेट लिस्ट में शामिल है, सुबह-दोपहर या शाम यहां हर समय छोले-भटूरे खाने को मिल जाएंगे.

लिट्टी-चोखा-

पटना में बिहारियों का पसंदीदा लिट्टी-चोखा हर कोने में उपलब्ध है. अगर यहां आकर आपने लिट्टी-चोखा नहीं खाया तो आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं.

पेठा -

आगर में ताजमहल के साथ पेठा एक ऐसी मिठाई है जिसके लिए आगरा मशहूर है.

दाल बाटी चूरमा-

जयपुर का दाल बाटी चूरमा के अलावा गट्टे की सब्जी, प्याज़ कचौरी, पापड़ की सब्जी, घेवर, गोंद के लड्डू, केसर मुर्ग और लापसी यहां का फेमस खाना है.

ढोकला-

शाकाहारियों के लिए गुजरात भारत में स्वर्ग है. प्रसिद्ध खाद्य पदार्थों में उंधियू, हांडवो, खांडवी, खमन ढोकला, थेपला, मुथिया, फाफड़ा, खिचो शामिल हैं.

वड़ा पाव-

मुंबई वड़ा पाव जन्मस्थान है. इसके अलावा, पाव भाजी, पानी पुरी, दही पुरी, बटाटा वड़ा, रगड़ा पेटिस, कांडा पोहा, सेव पुरी और बॉम्बे सैंडविच अन्य लोकप्रिय स्ट्रीट फूड हैं.

इडली-डोसा -

चेन्नई का लोकप्रिय कोथु परोटा, इडली, सांभर, पुट्टू, अप्पम, इडियप्पम, मुरुक्कू, डोसा शामिल है.

टुंडे कबाब-

लखनऊ के टुंडे कबाब, मटन रोगन जोश, लखनवी बिरयानी, रबड़ी, लस्सी, निहारी कुल्चे के साथ नवाबी टेस्ट का अनांद ले सकते हैं.

बिरयानी -

हैदराबाद का बिरयानी का टेस्ट सबसे अलग है. हैदराबादी बिरयानी को सदियों से पसंदीदा व्यंजनों में से एक माना जाता है.

पोहा-जलेबी -

इंदौर का फेमस पोहा-जलेबी मीठे और नमकीन का लाजवाब टेस्ट भूलाए नहीं भूलेगा.

VIEW ALL

Read Next Story