आपने टीवी सीरियल्स और फिल्मों में नागमणि व मणि वाले सांपों के बारे में देखा होगा.

Devang Dubey Gautam
Apr 13, 2023

कहते हैं कि नाग के पास नागमणि होती है, लेकिन विज्ञान को आजतक एक भी मणि नहीं मिली.

ये अपने रिब्स को फैलाकर छलांग लगाते हैं. इसे उड़ने वाली बात वैज्ञानिक तौर पर गलत है.

सांप अपना जबड़ा डिस्लोकेट कर लेते हैं, लेकिन ये सच नहीं है. सांप का निचला जबड़ा स्ट्रेचेबल होता है, लेकिन ये अलग नहीं होता.

सांप दूध नहीं पीते हैं. वे प्यास बुझाने के लिए पानी पीते हैं.

उन्हें जबरदस्ती दूध पिलाना उनकी जान भी ले सकता है.

सांप अपने साथी या नाग नागिन की मौत का बदला लेने के लिए मीलों का सफर तय कर सकते हैं. यह एक मिथक है. उनका दिमाग इतना विकसित नहीं होता है.

सांप गाने पर या बीन की धुन पर नाच सकते हैं. यह गलत है. सांप के कान नहीं होते, वह कंपन होने पर ही रिएक्ट करते हैं.

एक सबसे बड़ा मिथक यह है कि सांप के कई सिर होते हैं. अगर किसी सांप के दो सिर हैं तो वह किसी जेनेटिक कारण से है.

VIEW ALL

Read Next Story