Warning! गूगल पर गलती से भी सर्च न करें ये चीजें

Zee News Desk
Jun 19, 2023

गूगल पर कुछ ऐसी बाते हैं जिनके बारे में सर्च करने पर आप सुरक्षा और जांच एजेंसियों के रडार पर भी आ सकते हैं.

बम बनाने का तरीका-

गूगल पर आप टाइम पास या मजाक में भी बम बनाने का तरीका नहीं सर्च कर सकते हैं. आप ऐसा करते हैं तो पुलिस आप पर एक्शन ले सकती है.

क्राइम और साइबर की नजर उन Youtube channels और Website पर होती है जिन पर बम बनाने के तरीके सिखाए जाते हैं.

अश्लील वीडियो-

अगर आप गूगल पर किसी वजह से या जानबूझकर Child Porn के बारे में सर्च कर रहे हैं तो आज ही बंद कर दें.

इंडिया में Child Porn देखना, बढ़ावा देना और जानकारी इकट्ठा करना गैरकानूनी है. इसके लिए आपको सजा भी हो सकती है.

दवा खरीदना-

गूगल पर दवाई के बारे में जानकारी के लिए सर्च कर सकते हैं लेकिन गूगल के भरोसे दवाई खरीदना आपको भारी पड़ सकता है.

आमहत्या या हत्या-

Google पर आमहत्या या किसी के हत्या के बारे में सर्च करना मंहगा पड़ सकता है. इसके लिए आपकी गिरफ्तारी हो सकती है.

हथियारों की खरीद-

गूगल पर हथियारों की खरीदारी के लिए भी भूलकर सर्च ना करें, ऐसा करने पर भी आप पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

पाइरेटेड फिल्म-

गूगल पर पाइरेटेड फिल्म सर्च करना आपको मुसीबत में डाल सकता है. यह अपराध की श्रेणी में आता है. ऐसा करने पर आपको 3 साल की जेल भी हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story