आपको भी आ रहे हैं WhatsApp पर अंजान नंबर से मैसेज, सावधन! लग सकता है लाखों का चूना

Zee News Desk
Aug 08, 2024

साइबर ठगों की नई चाल

साइबर ठगों ने अब वाट्सएप पर भेजी गई पीडीएफ के जरिए ठगी शुरू कर दी है.

पीडीएफ क्लिक करते ही

पीड़ित ने जैसे ही पीडीएफ पर क्लिक किया, उसका मोबाइल फोन हैक हो गया.

बैंक खाते से पैसे कटे

मोबाइल हैक होने के कुछ समय बाद, उसके खाते से तीन बार में 10 लाख रुपये कट गए.

शिकायत दर्ज करवाई

पीड़ित ने साइबर थाने में जाकर ठगी की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

पहले भी ठगी हुई है

इससे पहले भी वाहन चालान की पीडीएफ भेजकर ठगी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

अंजान नंबर से पीडीएफ

सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उसे अंजान नंबर से पीडीएफ प्राप्त हुई थी, जिस पर क्लिक करने से ठगी हुई.

मोबाइल से पैसे कटने लगे

पीड़ित के मोबाइल के मैसेज दूसरे नंबर पर जाने लगे और खाते से पैसे कटने लगे.

साइबर थाना की चेतावनी

साइबर थाना प्रभारी ने कहा कि लोगों को अंजान नंबर और पीडीएफ से सावधान रहना चाहिए.

जागरूक रहें, सुरक्षित रहें

किसी भी अंजान लिंक या पीडीएफ पर क्लिक करने से बचें. सतर्क रहकर ठगी से बचें.

VIEW ALL

Read Next Story