मुगल बादशाह जहांगीर की 20वीं बेगम का वो गलत फैसला, जिसकी वजह से अंग्रेजों का गुलाम बना भारत!

Ritika
Jul 06, 2023

जहांगीर को 1605 में राजा

जहांगीर को 1605 में राजा बना दिया गया था और सारी जनता को भी संभालने को कहे दिया था.

20वीं बेगम नूरजहां

लेकिन जहांगीर की 20वीं बेगम नूरजहां को सत्ता संभालने के लिए दे दी गई.

जहांगीर को सत्ता

जहांगीर को सत्ता से इसलिए बाहर किया गया उनको नशे की बूरी लत थी.

कामकाज बेगम नूरजहां

मुगल का सारा कामकाज बेगम नूरजहां की देखती थी और फरमान भी वही सुनाती थी.

नूरजहां बादशाह बेगम

जो भी वो फरमान दिया करती थी उसमें नूरजहां बादशाह बेगम लिखा हुआ करता था.

मलिका-ए -हिन्दुस्तान

जहांगीर ने ही सारी चीजों की उपधियां नूरजहां को दे रखी थी और उनको मलिका-ए -हिन्दुस्तान बनाया गया था.

टामस रो

मुगल से काम-काज की सुविधाएं पाने के लिए अंग्रेजों ने टामस रो को भेजा था.

जाल में फंसा दिया

उसी टामस रो ने नुरजहां को अपने जाल में फंसा दिया गया था. इसी ने नुरजहां को कीमती तोहफें दिए और इसी के चलते भारत को गुलाम बनाया गया था.

भारत गुलामी में धंसता चला गया

और देखते ही देखते भारत गुलामी में धंसता चला गया था.

VIEW ALL

Read Next Story