Ola के भाविश अग्रवाल ने लॉन्च किया खुद का Ola Maps

Zee News Desk
Jul 09, 2024

भाविश अग्रवाल Ola के Founder और Ceo हैं.

उन्होंने डेवेलपर्स को गूगल मैप्स से शिफ्ट होकर Ola Maps को इस्तेमाल करने को कहा है.

Ola, डेवेलपर्स को कृत्रिम क्लाउड पर एक साल का Free Access और 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का फ्री क्रेडिट दे रहा है.

Ola ने गूगल मैप्स का इस्तेमाल बंद करके Ola Maps का इस्तेमाल शुरू कर दिया था, जिससे Ola ने लगभग 100 करोड़ रुपए की बचत की.

भाविश ने X पर पोस्ट के जरिए बताया कि भारतीय डेवेलपर्स के लिए #ExitGoogleMaps का समय आ गया है.

Ola ने बताया कि Ola Maps को AI-powered India-specific algorithms के साथ बनाया गया है

इसमें खास बात ये है कि ये भारतीय रोड्स को, चैलेंजेस को अच्छे से जानता है, जिसमें गूगल मैप्स फेल हो जाता है.

Ola ऐसा मैप बनाना चाहता है जो भविष्य में भी अच्छे से काम करे साथ ही Flying Taxis के लिए भी मददगार साबित हो.

इस मैप को सटीक और up-to-date बनाने के लिए AI, real-time data और अलग सोर्स का इस्तेमाल किया गया है.

ये मैप अभी Ola ecosystem में काम कर रहा है और यूजर्स इसे इस्तेमाल कर रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story