भारत के इन आलीशान महलों की खूबसूरती पर आपने नहीं किया होगा कभी गौर!

Zee News Desk
Jul 04, 2024

भारत के महल

भारत के ये महल अपनी ऐतिहासिकता और सुंदरता के लिए प्रसिद्ध हैं, और मानसून के दौरान इनमें एक अलग ही आकर्षण होता है जो टूरिस्टों को मंत्रमुग्ध कर देता है.

मेहरानगढ़ किला

जोधपुर राजस्थान का ये विशाल किला 15वीं सदी में बना था. मानसून के दौरान इसकी सुंदरता और हरियाली मन मोह लेती है.

आमेर किला

जयपुर राजस्थान का ये किला 16वीं सदी में बना और अपनी राजसी वास्तुकला के लिए मशहूर है. मानसून में ये और भी सुंदर लगता है.

सिटी पैलेस

उदयपुर राजस्थान का ये महल 16वीं सदी में बना था. बारिश में इसकी झीलें और बगीचे इसे और अट्रैक्टिव बनाते हैं.

ग्वालियर किला

मध्य प्रदेश का ये किला 8वीं सदी का है. मानसून के समय इसकी प्राचीनता और भव्यता और भी निखर जाती है.

जैसलमेर किला

राजस्थान का ये किला 12वीं सदी में बना था. मानसून के दौरान इसका पीला पत्थर और भी चमक उठता है.

मेसूर पैलेस

कर्नाटक का महल 14वीं सदी में बनाया गया था. बारिश के समय इसकी भव्यता और हरियाली मनमोहक होती है.

चित्तौड़गढ़ किला

राजस्थान का ये किला 7वीं सदी का है. मानसून के दौरान इसके विशाल परिसर और हरियाली को देखना अनोखा एक्सपीरियंस होता है.

जयगढ़ किला

जयपुर राजस्थान का ये किला 18वीं सदी का है. मानसून के मौसम में इसकी मजबूत बनावट और हरियाली और भी खूबसूरत हो जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story