क्या है मुल्तानी मिट्टी का पाकिस्तानी कनेक्शन?

Saumya Tripathi
Jul 26, 2024

मुल्तानी मिट्टी चेहरे के साथ-साथ कई चीजों में काफी फायदेमंद मानी जाती है.

इसके इस्तेमाल से न केवल पिंपल्स बल्कि घमौरी और स्किन में जलन जैसी समस्याओं से भी राहत मिलती है.

लेकिन क्या आपने सोचा है कि इस मिट्टी का नाम मुल्तानी क्यों है. क्या इसका कनेक्शन पाकिस्तान के मल्तान शहर से हैं.

मुल्तान शहर का इतिहास लगभग 5 हजार साल पुराना है. यह प्राचीन सिल्क रूट का हिस्सा हुआ करता था.

मुल्तानी मिट्टी इंडिया के अनुसार, मुल्तान से होकर गुजरने वाले व्यापारी एक खास मिनरल खरीदते थे जो दुनिया में कहीं नहीं मिलता था.

जिसकी खासियत थी कि इसे लगाने से त्वचा और बालों से गंदगी और तेल हट जाता था.

मुल्तानी मिट्टी के गुण इतने विख्यात होने लगे कि यूरोप और अरब की महिलाओं के बीच मुल्तानी मिट्टी की मांग काफी बढ़ गई.

चूंकि यह देखने में मिट्टी जैसी थी और केवल मुल्तान के बाजारों में मौजूद थी, इसलिए इसका नाम मुल्तानी मिट्टी रखा गया.

पाकिस्तान से मुल्तानी मिट्टी का निर्यात भी कई देशों में होता है. जिसका इस्तेमाल कई ब्यूटी इंडस्ट्री में किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story