शुरू हुआ सिलसिला.. PAK से आए 18 शरणार्थियों को दी गई भारतीय नागरिकता
Gaurav Pandey
Mar 16, 2024
CAA लागू होने के बाद गुजरात के अहमदाबाद में रह रहे पाकिस्तान के 18 हिंदू शरणार्थियों को शनिवार को एक शिविर में भारतीय नागरिकता प्रदान की गई. इस शिविर में राज्य के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी भी शामिल हुए.
बताया गया कि अहमदाबाद, गांधीनगर और कच्छ के जिला कलेक्टर को पाकिस्तान अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता देने का अधिकार है.
अहमदाबाद जिले में रहने वाले पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दी गई है. (File Photos)
जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित शिविर में सांघवी ने शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता प्रदान की और उनसे नए भारत के सपने को साकार करने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया.
सांघवी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार भारतीय नागरिकता प्राप्त करने वाले सभी लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध है.