आखिर क्यों 800 सालों से इस पेंटिंग के लिए आपस में लड़ रहे भारत के ये दो राज्य

Zee News Desk
Aug 05, 2024

पट्टचित्र एक पारंपरिक भारतीय चित्रकला है जो कि बंगाल और ओड़िशा में फेमस है.

पट्टचित्र

पट्ट का मतलब होता है कपड़ा और चित्र का मतलब होता है पेंटिंग, यानी कपडे़ पर बनाई जाने वाली पेंटिंग.

क्या दर्शाते हैं?

पट्टचित्र में वेद और पुराणों की कहानियां बारीकी से दर्शाई जाती हैं. बंगाल में पट्टचित्र को गा कर भी सुनाया जाता है.

दावा

बंगाल की कहना है कि पट्टचित्र उनकी धरोहर है और उनकी कला का जरूरी हिस्सा है.

ओड़िशा का दावा

ओड़िशा का भी पट्टचित्र को लेकर अपना दावा है कि ये उनकी पारंपरिक कला है और उनकी सांस्कृतिक पहचान का हिस्सा है.

GI टैग

पट्टचित्र कला का विकास और प्रचार, बंगाल और ओड़िशा दोनों ही राज्यों ने किया है और इस कला की GI टैग भी दोनों ही राज्यों के पास है.

अपील

दोनों राज्यों ने इस कला को बचाने के लिए UNESCO से अपील की है कि इसे सांस्कृतिक धरोहर में शामिल किया जाए.

आधुनिक डिजाइन

आजकल पट्टचित्र में आधुनिक डिजाइन और विषयों का इस्तेमाल होता है. धीरे-धीरे ये कला दुनियाभर में फेमस हो रही है.

अगर आप भी कभी बंगाल या ओड़िशा जाते हैं तो पट्टचित्र लेना न भूलें.

VIEW ALL

Read Next Story