दिवाली पर जवानों के बीच PM मोदी, हिमाचल के लेप्चा में मनाया रोशनी का त्योहार

Shwetank Ratnamber
Nov 12, 2023

चीन को संदेश

प्रधानमंत्री मोदी दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर इस बार हिमाचल के लेप्चा बॉर्डर पहुंचे. चीन सीमा के बेहद नजदीक इस खास और संवेदनशील क्षेत्र में पहुंचकर पीएम मोदी ने बड़ा संकेत दिया है.

दुर्गम इलाके में मोदी

लेप्चा जहां पीएम मोदी पहुंचे हैं. लेप्चा दक्षिण लद्दाख के इलाके से छूता हुआ है. यहां बहुत तेज ठंड और बर्फबारी होती है. यह दुर्गम इलाका है.

संवेदनशील इलाका

यहां पारा शून्य के नीचे चला जाता है. यह सुरक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है

लेप्चा को समझिए

आज जहां पीएम मोदी पहुंचे हैं यहीं से एक रास्ता प्राचीन तिब्बत जाता है. जिस पर कभी व्यापार होता था.

दूसरी बार लेप्चा पहुंचे

चीन से तनातनी के बाद यहां आईटीबीपी की तैनाती दो से तीन गुना बढ़ा दी गई है. साल के कई महीने लेप्चा के इलाके कटे रहते हैं. रास्ते बंद हो जाते हैं. 2016 में भी पीएम मोदी वहां गए थे. यानी पीएम मोदी दूसरी बार लेप्चा पहुंचे हैं..

चीन की चाल से सतर्क है भारत

चीन भारत की बढ़ती ताकत से हैरान है. भले ही भारत-चीन के बीच कोर कमांडर स्तर पर बातचीत अबतक किसी आखिरी नतीजे पर न पहुंच पाई हो लेकिन भारत पूरी तरह से चीन पर दबाव बना रहा है

डोकलाम में चीन को सिखाया था कभी न भूलने वाला सबक

पीएम मोदी ने इस तरह सरहद के अलग-अलग इलाके में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई है. इस बार वो लेप्चा पहुंचे. पीएम मोदी ने सैनिकों के साथ के सारे फोटो खुद सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story