कश्मीर का केसर, तमिलनाडु का मोती, PM मोदी ने बिल गेट्स को क्या गिफ्ट्स दिए

KIRTIKA TYAGI
Mar 29, 2024

पीएम मोदी वोकल फॉर लोकल और वन डिस्ट्रिक्ट प्रोडक्ट अभियान चला रहे हैं.

ऐसे में जब भी कोई मेहमान आता है तो भारत के किसी जिले का सामान उसे उपहार में देते हैं.

हाल-ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स से मुलाकात की है.

इस दौरान PM ने बिल गेट्स को वोकल फॉर लोकल का एक गिफ्ट हैंपर दिया, जिसमें अलग-अलग राज्यों के प्रोडक्ट्स थे.

PM मोदी ने बिल गेट्स को पहले पोषण की किताबें दीं और फिर तमिलनाडु से मछुआरों के बनाए मोती तोहफे में दिए.

PM मोदी ने बिल गेट्स को तमिलनाडु का फेमस आर्ट टेराकोटा भी गिफ्ट किया.

इस दौरान PM मोदी ने बिल गेट्स को टेराकोटा की खासियत बताते हुए कहा कि यह एक बहुत फेमस आर्ट है, लोग इस तरह के आर्ट्स को अपने घरों और मंदिरों में भी लगाते हैं.

PM मोदी ने बिल गेट्स को पश्मीना देते हुए कहा कि यह हमारे यहां काफी प्रसिद्ध है. इसे कश्मीर से लाया गया है.

PM मोदी ने आखिर में बिल गेट्स को दार्जलिंग और नीलगिरी की चायपत्ती देते हुए कहा कि मैंने आपको चाय पर चर्चा करते हुए देखा है.

VIEW ALL

Read Next Story