मनमोहन सिंह ने कैसे वित्तमंत्री से प्रधानमंत्री तक का तय किया था ये रोमांचक सफर?
Zee News Desk
Dec 26, 2024
26 दिसंबर 2024 की शाम को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी अखिरी सांस भरी. उनका पूरा जीवन हर किसी के लिए आदर्श से कम नहीं है.
आज हम जानेंगे कि कैसे उन्होंने वित्त मंत्री के पद से प्रधानमंत्री तक का सफर तय किया.
1971 में डॉ सिंह वाणिज्य मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार के रूप में नियुक्त हुए, जिसके बाद 1972 में उनकी नियुक्ति वित्त मंत्रालय में मुख्य सलाहकार के रूप में हो गई.
वित्त मंत्रालय में सचिव के तौर पर उन्होंने कई महत्वपूर्ण योगदान दिए. जिसके बाद उन्होंने 1991 में भारत के वित्त मंत्री के रूप में 1996 तक कार्यकाल संभाला.
इस दौरान उनको भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से भी 1987 में सम्मानित किया गया.
अपने अनोखे काम और भारत की भुखमरी से बचाने के लिए उठाएं गए अनोखे निर्णयों में इंडिया की इकॉनमी ही बदल दी.
1991 से डॉ मनमोहन सिंह 2004 तक विपक्ष के नेता के तौर पर वित्त मंत्री का पद संभाला. वहीं 2004 के आम चुनावों में जीतकर उनको प्रधानमंत्री पद सौंपा गया.
2009 में फिर से भारत की जनता ने डां मनमोहन सिंह को ही दूसरी बार अपना प्रधानमंत्री चुना.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.