कौन हैं जांबाज फाइटर पायलट जो गगनयान मिशन के हैं हीरो
KIRTIKA TYAGI
Feb 28, 2024
PM Narendra Modi ने Gaganyaan Mission के चारों एस्ट्रोनॉट्स को दुनिया के सामने पेश कर दिया है.
ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर, ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर, ग्रुप कैप्टन अजित कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला.
ये भारतीय वायुसेना के टेस्ट पायलट हैं. यानी इन चारों ने वायुसेना के लगभग सभी फाइटर जेट्स उड़ाए हैं.
विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला एक फाइटर कॉम्बैट लीडर हैं. साथ ही टेस्ट पायलट भी. इन्होंने सुखोई-30एमकेआई, मिग-21, मिग-29, जगुआर, हॉक, डॉर्नियर, एन-32 जैसे विमान और फाइटर जेट्स उड़ाए हैं
ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णनन नायर ने Su-30MKI, MiG-21, MiG-29, हॉक, डॉर्नियर, एएन-32 आदि विमान उड़ाए हैं.
कैप्टन प्रशांत यूनाइटेड स्टेट्स स्टाफ कॉलेज, DSSC, वेलिंग्टन और तंबरम के FIS के पूर्व छात्र भी रह चुके हैं. साथ ही सुखोई-30 स्क्वॉड्रन के कमांडेंट भी रहे हैं.
ग्रुप कैप्टन अजित कृष्णन राष्ट्रपति से गोल्ड मेडल और वायुसेना एकेडमी से स्वॉर्ड ऑफ ऑनर हासिल कर चुके हैं.
अजित ने Su-30MKI, MiG-21, Mig-21 Bison, Mig-19, जुगआर, डॉर्नियर, एन-32 जैसे विमान उड़ाए हैं
ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप के पास फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और टेस्ट पायलट का करीब 2000 घंटे का अनुभव है.
अंगद ने सुखोई-30एमकेआई, मिग-21, मिग-29, जगुआर, हॉक, डॉर्नियर और एन-32 जैसे विमान और फाइटर जेट्स उड़ाए हैं.