भूकंप आए तो घबराएं नहीं, बस इन 5 बातों का रखें ध्यान

Zee News Desk
Nov 04, 2023

देश के कई हिस्सों में भूकंप

दिल्ली, पटना, लखनऊ समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं.

भूकंप में घबराहट

भूकंप आते ही ज्यादातर लोग बुरी तरह घबरा जाते हैं. घबराहट की वजह से लोग उचित निर्णय नहीं कर पाते.

भूकंप से क्षति

लेकिन भूकंप के दौरान जितनी क्षति भूकंप से होती है, उससे ज्यादा क्षति इस दौरान लोगों द्वारा बरती जाने वाली असावधानियों से होती है.

सावधानियां

भूकंप के दौरान कुछ सावधानियां बरतकर बड़ी आसानी से अपना और दूसरों का बचाव किया जा सकता है.

1. खुली जगह पर जाएं

भूकंप महसूस होते ही घर से बाहर निकलकर खुली जगह पर चले जाएं. अगर अगर गली काफी संकरी हो और दोनों ही ओर बहुमंजिला इमारतें बनी हों, तो बाहर निकलने से कोई फायदा नहीं होगा. तब घर में ही सुरक्षित ठिकाने पर रहें.

2. मजबूत फर्नीचर के नीचे छुपें

अगर  घर से बाहर निकलने में काफी वक्त लगने का अनुमान हो, तो कमरे के कोने में या किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे छुप जाएं. सिर के साथ-साथ शरीर के अन्य संवेदनशील अंगों को पहले बचाने की कोशिश करें.

3. बिजली के खंभे से दूर रहें

घर के बाहर निकलकर कभी भी बिजली के खंभे या पेड़-पौधों के नीचे न खड़े हों.

4. बिजली के सारे उपकरण प्लग से निकालें

भूकंप महसूस होते ही टीवी, फ्रिज, जैसे बिजली के सारे उपकरण प्लग से निकाल दें.

5. आफ्टर शॉक्स का इंतजाम पहले ही कर लें

एक बार बहुत तेज भूकंप आने के बाद कुछ घंटों तक आफ्टर शॉक्स आ सकते हैं. इनसे बचने का इंतजाम पहले ही कर लें. आफ्टर शॉक्स आने की कोई तय मियाद नहीं होती है, इसलिए अफवाहों पर बिल्कुल ही ध्यान न दें. 

VIEW ALL

Read Next Story