एक नहीं 3 बार में बनी कुतुब मीनार, ले चुकी है कई लोगों की जान

Preeti Pal
Jul 14, 2023

ऊंचाई

दिल्ली के महरौली इलाके में स्थित कुतुब मीनार की ऊंचाई करीब 73 मीटर है

कुतुबुद्धीन ऐबक

दिल्ली के पहले मुस्लिम शासक कुतुबुद्धीन ऐबक ने 1200 ई. में इसका निर्माण करवाया था

पहली मंजिल

हालांकि, उसने सिर्फ पहली मंजिल का निर्माण करवाया था, फिर उसके बेटे ने कुतुब मीनार की तीन मंजिलें बनवाईं

फिरोजशाह तुगलक

इसके बाद 1368 में फिरोजशाह तुगलक ने इस इमारत की पांचवीं और आखिरी मंजिल बनवाई

बिजली

1369 में कुतुब मीनार की सबसे ऊपरी मंजिल पर आसमान से बिजली गिरी और वो टूट गई जिसके बाद फिरोजशाह ने इसकी मरम्मत करवाई थी

स्तम्भ

कुतुब काम्प्लेक्स में मौजूद लोह स्तम्भ 2000 साल से भी पुराना है लेकिन इसमें कोई जंग नहीं लगा

हादसा

1981 में यहां एक हादसा हुआ और लोगों के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें 45 लोगों की मौत हुई

नो एंट्री

इसके बाद से इस मीनार में लोगों को जाने की इजाजत नहीं दी जाती

लाल बलुई पत्थर

कुतुब मीनार का निर्माण लाल बलुई पत्थर से किया गया. इस पर समुन्द्र शैलियों की नक्काशी और कुरान की आयते लिखी गई है

VIEW ALL

Read Next Story