Trending Quiz : राजस्थान में 'ऊन का घर' किस शहर को कहते हैं ?

Pratiksha Maurya
Dec 05, 2024

राजस्थान में "ऊन का घर" शहर को बीकानेर कहते हैं.

बीकानेर का यह नाम उसकी ऊन उद्योग के कारण पड़ा है, क्योंकि यहां पर ऊन का व्यापार और उत्पादन बहुत प्रचलित है.

बीकानेर में ऊन की कई छोटी और बड़ी फैक्ट्रियां हैं, जो ऊन से संबंधित उत्पादों का निर्माण करती हैं.

बीकानेर की मगरा नस्ल की भेड़ों की ऊन काफी चमकदार और मजबूत होती है.

मगरा नस्ल की भेड़ों को स्थानीय भाषा में बीकानेरी चोखला भी कहते हैं.

चोखला नस्ल की भेड़ की ऊन की डिमांड विदेशों में भी काफी रहती है.

बीकानेरी चोखला भेड़ 1 साल में करीब 2 से 3 किलो ऊन देती है.

चोखला नस्ल की भेड़ की ऊन की कीमत 50 से 300 रुपए किलो तक होती है.

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story