रामफल बदल रहा है किसानों की किस्मत, हो रही है बंपर कमाई

Zee News Desk
Sep 25, 2023

भारत के किसानों में रामफल की खेती का चलन जोरों में है.

किसान को पसंद आ रही है इसकी खेती

इसकी खेती करके मोटी रकम कमा रहे हैं किसान, आइए जानते हैं कैसे होती है इसकी खेती

इस नाम से भी जानते हैं

इस फल को सीताफल, रामफल और शरीफा के नाम से जानते हैं.

पैदावार के लिए उत्तम मिट्टी

इसकी अच्छी पैदावार के लिए दोमट मिट्टी काफी उपजाऊ मानी जाती है.

कितने समय में आता है फल

आपको बता दें कि शरीफा का पौधा फल देने लायक 2-3 साल में तैयार होता है.

फलों को कब तोड़ें

ध्यान दें, इसे पकने और कठोर अवस्था में ही फलों को तोड़ लेना चाहिए.

पैदावार

एक अच्छे पेड़ से करीबन 100 फल प्राप्त होते हैं.

बाजार में इसकी कीमत

बाजार में इसकी कीमत 40 से 100 रुपये तक रहता है.

कर सकते हैं लाखों की कमाई

किसान इसकी खेती कर इससे लाखों की कमाई कर सकते हैं

सेहत के लिए है फायदेमंद

यह फल सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है.

VIEW ALL

Read Next Story