इस हिंदू रानी ने अकबर की सेना को चटा दी थी धूल, घुटनों पर दिया था ला

Vinay Trivedi
Jul 01, 2023

कहां की रहने वाली थीं रानी दुर्गावती?

रानी दुर्गावती का यूपी के बांदा की रहने वाली थीं. उनका जन्म सन् 1924 में हुआ था.

कैसे पड़ा रानी दुर्गावती का नाम?

रानी दुर्गावती के पिता नाम राजा कीर्तिसिंह था. रानी दुर्गावती के नाम की भी दिलचस्प कहानी है.

दुर्गाष्टमी वाले दिन हुआ था जन्म

रानी दुर्गावती का जन्म दुर्गाष्टमी वाले दिन हुआ था. इसी वजह से उनका नाम घर वालों ने दुर्गावती रख दिया था.

तलवारबाजी और तीरंदाजी में थीं निपुण

रानी दुर्गावती छोटी उम्र से ही खुद को युद्ध कला में तैयार कर रही थीं. वो घुड़सवारी, तलवारबाजी और तीरंदाजी में निपुण थीं.

गोंड वंश के राजकुमार से हुई शादी

दुर्गावती का विवाह 18 साल की कम उम्र में ही हो गया था. उनका ब्याह गोंड वंश के राजकुमार से हुआ था.

गोंड वंश की रानी दुर्गावती

गोंड वंश के राजा संग्राम शाह के बेटे दलपत शाह से दुर्गावती की शादी हुई थी.

अकबर की सनक पड़ी भारी

अकबर अपने आगे गोंडवाना राज्य को झुकाना चाहता था और उस पर कब्जा करना चाहता था.

गोंडवाना को कमजोर समझने की गलती

सन् 1564 में अकबर के सेनापति आसफ खान ने गोंडवाना पर अटैक कर दिया. उसने गोंडवाना को कमजोर समझने की गलती की.

रानी दुर्गावती ने छुड़ाए दुश्मनों के छक्के

तब मुगलों की सेना से लोहा लेने के लिए रानी दुर्गावती जंग के मैदान में आईं और दुश्मन सेना को नाकों चने चबवा दिए.

VIEW ALL

Read Next Story