घोड़े पर घुमाने वाले इस गुलाम की दीवानी थी रजिया सुल्तान
Govinda Prajapati
May 25, 2023
रजिया सुल्तान का पूरा नाम
रजिया सुल्तान को भारतीय इतिहास की सबसे ताकतवर महिला के तौर पर जाना जाता है. रजिया सुल्तान का पूरा नाम जलालात उद-दिन-रजिया था.
दिल्ली सल्तनत पर राज
बचपन से ही बहादुर रजिया सुल्तान पहली मुस्लिम महिला शासक थी जिसने दिल्ली सल्तनत पर राज किया था. हालांकि उसके सामने भी कई मुश्किलें आईं.
सबसे ताकतवर महिला
दिल्ली के विकास में रजिया सुल्तान से अहम रोल अदा किया है. कहा जाता है कि रजिया अपने दौर की सबसे ताकतवर और खूबसूरत महिला थी लेकिन उसे एक गुलाम से प्यार हो गया था.
अपने गुलाम से प्यार
रजिया सुल्तान की प्रेम कहानी बेहद अनोखी है. कहा जाता है कि रजिया को अपने गुलाम जलालुद्दीन याकूत से प्यार था. याकूत रजिया को रोज घोड़े की सवारी करता था.
प्यार का हुआ विरोध
घोड़े की सवारी के दौरान दोनों एक-दूसरे के पास आते गए और धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया लेकिन समाज को रजिया और जलालुद्दीन की मोहब्बत रास नहीं आई.
सिर्फ विश्वासपात्र था याकूत?
इतिहास के कई जानकार बताते हैं कि जलालुद्दीन याकूत सिर्फ रजिया सुल्तान का एक विश्वासपात्र था लेकिन रजिया उससे प्रेम नहीं करती थी. हालांकि कहा ये भी जाता है कि दोनों की मोहब्बत को लेकर काफी विरोध हुआ था.
रजिया का निकाह
इतिहास के कई जानकार बताते हैं कि रजिया का निकाह जबरन अल्तुनिया से करवाया गया था. हालांकि दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई थी.