Rhythm Chanana

हाल ही में दिल्ली मेट्रो में एक लड़की के पहनावे को लेकर सोशल मीडिया पर भयंकर बवाल मच गया. कुछ लोग इस लड़की की उर्फी जावेद से तुलना करने लगे.

Rhythm Chanana

बवाल मचने के बाद इस लड़की ने खुद अपने बारे में स्पष्टीकरण दिया है. इस लड़की का नाम रिदम चनाना है.

Rhythm Chanana

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह लड़की पंजाब के फतेहगढ़ साहिब शहर की रहने वाली है. लड़की ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह एक पारंपरिक परिवार से आती हैं.

Rhythm Chanana

हालांकि वह खुले विचारों वाली है और परिवार से उसकी ज्यादा नहीं बनती.

Rhythm Chanana

लड़की के इंस्टाग्राम पेज पर उसकी बोल्ड तस्वीरों की भरमार हैं. ये तस्वीरें वहीं से उठाई गई हैं.

Rhythm Chanana

हालांकि लड़की का खुद कहना है कि वह उर्फी जावेद से प्रभावित नहीं हैं लेकिन अपनी मर्जी के कपड़े पहनने में यकीन करती हैं.

Rhythm Chanana

यह लड़की दिल्ली के ही एक एक्टिंग स्कूल से कोर्स भी कर रही है.

Rhythm Chanana

उसका सपना एक मॉडल बनने का है.

Rhythm Chanana

हाल ही में इस लड़की की तस्वीरें दिल्ली मेट्रो से वायरल हुई, तो लोगों की प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया.

Rhythm Chanana

कुछ लोग इस लड़की के समर्थन में नजर आए तो वहीं कुछ लोग लड़की को अच्छे कपड़े पहनने की सलाह देने लगे.

VIEW ALL

Read Next Story