लाखों में क्यों बिकेंगे ₹10 रुपये के ये नोट?

नीलामी

106 साल पहले डूबे जहाज से बरामद 10 रुपये और एक रुपये के नोटों की नीलामी होने जा रही है. 29 मई को को ब्रिटेन में इन्हें नीलाम किया जाएगा.

उम्मीद है कि ₹10 का हर पुराना नोट £2,600 यानी 2.7 लाख रुपये तक में बिक सकता है.

₹1 का नोट

₹1 के नोट के लिए £200–260 मिल सकते हैं. इस नोट पर एमएमएस गुब्बे के साइन हैं जो भारत में करेंसी के कंट्रोलर हुआ करते थे.

वैध नहीं

₹10 के ये नोट तब तक लीगल टेंडर नहीं होते, जब तक इन पर करेंसी ऑफिस के अधिकारियों के हस्ताक्षर नहीं होते.

दुर्घटना

ये नोट SS Shirala  नाम के जहाज से भारत लाए जा रहे थे. 2 जुलाई, 1918 को जहाज इंग्लिश चैनल में डूब गया था.

VIEW ALL

Read Next Story