संभल के वे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल और मंदिर, जिनके बारे में आपने शायद ही कभी सुना होगा

Devinder Kumar
Dec 03, 2024

सुर्खियों में संभल

यूपी का संभल जिला इन दिनों सुर्खियों में है. इसकी वजह वहां बनी कथित जामा मस्जिद है.

भड़के हैं कट्टरपंथी

कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका पर इस कथित मस्जिद का सर्वे करने का आदेश दिया था, जिससे कट्टरपंथी भड़के हुए हैं.

राजनीति का औजार

सपा, कांग्रेस, AIMIM समेत कई दल अपनी खास राजनीति के चलते संभल को लगातार मुद्दा बनाने में लगे हैं.

कई टूरिस्ट प्लेस

बहुत कम लोग जानते होंगे कि मौजूदा समय में मुस्लिम बहुल हो चुका संभल में कई प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भी हैं.

आते हैं पर्यटक

इन पर्यटक स्थलों पर हर साल बड़ी संख्या में हजारों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं, जिससे वहां पर रोजगार बढ़ता है.

कैला देवी मंदिर

ऐसा ही एक दर्शनीय स्थल कैला देवी मंदिर है. कहते हैं कि नवरात्रि के समय यहां देवी अपने वाहन शेर पर सवार होकर आती हैं.

कल्कि मंदिर

कल्कि मंदिर संभल के मनोकामना मंदिर मार्ग पर बना है. कहते हैं कि यहीं पर कलयुग में भगवान विष्णु कल्कि के रूप में दसवां अवतार लेंगे.

मनोकामना मंदिर

संभल का सबसे प्रसिद्ध मंदिर मनोकामना टैंपल है. इस मंदिर के परिसर में एक मनमोहक जलाशय भी है.

घंटाघर

संभल का घंटाघर असल में एक मार्केट है. यहां पर सफेद-लाल इमारत के चारों ओर घड़ी लगी है, जिसे घंटाघर कहा जाता है.

संभल किला

संभल का किला मुगल और ईरानी शैली में बना है. कहते हैं कि यह किला करीब 400 साल पहले नवाब ने बनवाया था.

VIEW ALL

Read Next Story