आखिर क्यों शाहजहां को औरंगजेब ने नहीं दफनाया उसकी वसीयत के मुताबिक?

Pooja Attri
Sep 19, 2023

1657 में मुगल बादशाह शाहजहां बहुत ज्यादा बीमार पड़ गया था.

फिर उसके जीते जी सिंहासन को लेकर बेटों के बीच संघर्ष शुरू हो गया था.

औरंगजेब और दारा शिकोह तख्त के लिए एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए थे.

आगरा के पास सामूगढ़ में 10 मई 1658 को दोनों के बीच युद्ध लड़ा गया था.

इस युद्ध में दारा शिकोह को औरंगजेब ने शिकस्त दे दी थी.

फिर इसके बाद आगरे के किले में शाहजहां को बंदी बना लिया गया था.

इतिहासकारों के अनुसार महताब बाग में शाहजहां अपने लिए काला ताजमहल बनवाना चाहता था.

वो काले और सफेद ताजमहल के बीच यमुना पर पुल का निर्माण करवाना चाहता था.

उसको महताब बाग में दफन किया जाए ऐसी उसकी वसीहत थी.

लेकिन वसीहत को नजरअंदाज करके औरंगजेब ने शाहजहां को ताजमहल में ही दफन करवाया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story