मुमताज की असली कब्र है इस शहर में...

Pooja Attri
Sep 21, 2023

अक्सर आपको मुमताज और ताजमहल को लेकर कई किस्से और कहानियां सुनने को मिल जाती हैं.

इतिहासकारों की मानें तो शाहजहां मुमताज महल से बेहद प्यार करता था इसलिए वो उसको छोड़कर कहीं दूर नहीं जाना चाहते था.

जब शाहजहां डेक्कन के विद्रोह को खत्म करने के बाद की रणनीति बना रहा था, उस वक्त मुमताज प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी.

इस दौरान शाहजहां को मुमताज की खराब हालत की सूचना मिली लेकिन वो उस समय उसके पास नहीं गया.

दुनिया का अजूबा ताजमहल शाहजहां ने जिस मुमताज की याद में बनवाया था, उसकी मौत बेहद दर्दनाक थी.

मुमताज ने 30 घंटे तक 14वें बच्चे की प्रसव पीड़ा से जूझने के बाद 17 जून 1631 की सुबह तड़पते हुए अपने प्राण त्याग दिए थे.

लेकिन क्या आप जानते हैं मुमताज की असली कब्र आगरा में नहीं बल्कि इस शहर में हैं....चलिए जानते हैं.

बेगम मुमताज महल की मौत न तो आगरा हुई थी और न ही उसे वहां दफनाया गया था.

शाहजहां की बेगम मुमताज महल की असली कब्र मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में है.

VIEW ALL

Read Next Story