कभी देखा है इतना विशाल पेड़.. जंगल भी पड़ जाए छोटा!

दुनिया में कई ऐसे विशाल पेड़ हैं जो सदियों पुराने हैं. एक ऐसा ही पेड़ भारत में भी है. हम बात कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के ग्रेट बनयान ट्री की.

पश्चिम बंगाल में यह बरगद का विशाल पेड़ कोलकाता में है. यह अपनी उम्र की वजह से वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.

कोलकाता द आचार्य जगदीश चंद्र बोस बॉटनिकल गार्डेन में स्थित यह बरगद का पेड़ 250 साल पुराना है.

इस पेड़ को दुनिया का सबसे विशालकाय बरगद के पेड़ के रूप में जाना जाता है. 1787 में इस पेड़ को यहां लगाया गया था.

पेड़ की इतनी जड़ें और बड़ी-बड़ी शाखाएं हैं, जिसकी वजह से ये देखने में जंगल जैसा लगता है. इसे देखकर अंदाजा नहीं लगाया सकता कि ये सिर्फ एक पेड़ है.

14,500 वर्ग मीटर में फैला ये पेड़ करीबन 24 मीटर ऊंचा है. इसकी 3 हजार से अधिक जटाएं हैं, जो अब जड़ों में बदल चुकी हैं.

इस वजह से भी इसे दुनिया का सबसे चौड़ा पेड़ या 'वॉकिंग ट्री' भी कहते हैं. इस पेड़ पर पक्षियों की 80 से अधिक प्रजातियां निवास करती हैं.

1987 में भारत सरकार ने इस विशालकाय बरगद के सम्मान में डाक टिकट भी जारी किया था. पेड़ की देखरेख 13 लोगों की टीम करती है.

1787 में ईस्ट इंडिया कंपनी के कर्नल रॉबर्ट किड ने बगीचे की स्थापना की थी. अब यह बगीचा द ग्रेट बनयान ट्री की वजह से दुनिया में मशहूर है.

VIEW ALL

Read Next Story