टिहरी डैम टूटा तो 80 फुट गहरे पानी में समा जाएंगे ऋषिकेष-हरिद्वार, दिल्ली भी हो जाएगी जलमग्न? जानें सच्चाई

Devinder Kumar
May 28, 2024

टिहरी डैम की ऊंचाई

उत्तराखंड के टिहरी में बना टिहरी बांध भारत का सबसे ऊंचा डैम है. इसकी ऊंचाई 260.5 मीटर है.

भागीरथी नदी पर बना

टिहरी बांध भागीरथी नदी पर बनाया गया है. इस बांध से 24 सौ मेगावाट बिजली उत्पादन की योजना है.

बर्दाद हो सकता है डैम?

पर्यावरणविदों को आशंका है कि अगर हिमालय में 8 रिक्टर स्केल का भूकंप आया तो यह डैम बर्बाद हो सकता है.

12 मीटर तक खड़ा पानी

टिहरी डैम टूटने पर उसके पीछे बनी 42 किमी लंबी झील 22 मिनट में खाली हो जाएगी. इसके बाद 12 मीटर तक ऊंचा खड़ा पानी सब कुछ रौंद देगा.

हरिद्वार-ऋषिकेश पर संकट

अगर टिहरी बांध टूटा तो एक घंटे में ऋषिकेश और हरिद्वार 5 मीटर पानी में डूब जाएंगे. इसके बाद 6 घंटे में बिजनौर, मुजफ्फरनगर भी डूब जाएंगे.

डूब जाएगा मेरठ

टिहरी डैम टूटने की स्थिति में करीब 12 घंटे में मेरठ- बुलंदशहर, बदायूं पूरी तरह जलमग्न हो जाएंगे. इसके बाद कानपुर, इलाहाबाद भी डूब जाएंगे.

18 घंटे में दिल्ली जलमग्न!

टिहरी बांध बर्बाद होने पर 18 घंटे में दिल्ली- एनसीआर भी पानी में डूब जाएंगे. इससे जनहानि के साथ अरबों रुपये का नुकसान झेलना पड़ेगा.

निर्मूल हैं आशंकाएं

हालांकि डैम एक्सपर्ट इन सब आशंकाओं को निर्मूल मानते हैं. उनके मुताबिक यह डैम 15 हजार क्यूमैक्स पानी को रोक सकता है.

350 से ज्यादा उपकरण

एक्सपर्टों के मुताबिक इस बांध की सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए 350 से ज्यादा आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है.

झेल सकता है भूकंप

बांध का रिजर्व वायर इतना बड़ा है कि यह 1999 में आई बाढ़ को झेल चुका है. यह 8 रिक्टर स्केल का भूकंप भी झेल सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story