गुजरी महल

हरियाणा के गुजरी महल को प्यार की निशानी भी कहा जाता है. फिरोज शाह तुगलक ने इसे अपनी प्रेमिका गुजरी की याद में बनवाया था. यह महल हरियाणा के हिसार में है. आप यहां आ सकते हैं.

करनाल झील

हरियाणा की करनाल झील बहुत ही खूबसूरत है आप भी इस झील को देखने के लिए यहां जा सकते हैं.

कोस मीनार

हरियाणा में कोस मीनार बहुत अच्छी जगह है, जीटी रोड के हर कोस की दूरी नापने के लिए शेर शाह सूरी ने इसे बनवाया था, लोग इसे देखने आते-जाते हैं.

जल महल

हरियाणा में एक जल महल भी है, जो हरियाणा के नारनैल में स्थित है, यह जल महल बहुत ही सुंदर है.

महम की बावड़ी

महम की यह बावड़ी हरियाणा के रोहतक में मौजूद है, आप यहां घूमने जा सकते हैं.

काबुली बाग

​काबुली बाग में आप मुगल चीजों के बारे में पढ़ सकते हैं, यहां आप तालाब और मस्जिद भी देख सकते हैं.

मटिया किला

इस किले के अंदर आप कई मकबरे देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story