भारत के ये 8 राज्य जहां सबसे ज्यादा होते हैं तलाक! जाने किस पायदान में दिल्ली और यूपी

Zee News Desk
Oct 27, 2023

दहेज प्रताड़ना और तलाक के मामले आए दिन सामने आते ही रहते हैं. आमतौर पर तलाक के पीछे शारीरिक, मानसिक प्रताड़ना, धोका देना, पार्टनर द्वारा छोड़ देना जैसी स्थितियां होती हैं.

भारत के अलग-अलग राज्यों में तलाक के बढ़ते मामले वास्तव में चिंता का विषय है. आइए जानते हैं भारत के उन राज्यों के बारे में, जहां तलाक के मामले सबसे अधिक दर्ज किए जाते हैं.

इस लिस्ट में पहले नम्बर पर जो राज्य है वह महाराष्ट्र है. आपको बता दें कि देश के अन्य सभी राज्यों के मुकाबले महाराष्ट्र में सबसे अधिक तलाक के मामले रजिस्टर किए जाते हैं. यहां का डिवोर्स रेट 18.7% है.

दूसरे नम्बर पर कर्नाटक है, यहां का डिवोर्स का रेट 11.7% है.

कर्नाटक के बाद तीसरे नम्बर पर आता है उत्तर प्रदेश, यहां का डिवोर्स रेट 8.8 % है.

इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल का नाम भी शामिल है, यहां का डिवोर्स रेट 8.2 % है.

इसके अलावा दिल्ली भी तलाक के मामले में पीछे नहीं है. यह तलाक के मामले में पांचवें नंबर पर है. यहां का डिवोर्स रेट 7.7% है.

दिल्ली के बाद इस लिस्ट में छठवें नंबर पर तमिलनाडु का नाम आता है, यहां का डिवोर्स रेट 7.1% है.

6.7% डिवोर्स रेट के साथ तेलंगाना जैसा राज्य भी इस लिस्ट में शामिल है.

तेलंगाना के बाद आठवें नम्बर पर केरल का नाम शामिल है. यहां का डिवोर्स रेट 6.3% है.

VIEW ALL

Read Next Story