बेहद खूबसूरत थीं मुगल शासकों की ये हिंदू रानियां!

Zee News Desk
Sep 11, 2023

मुगल बादशाहों की प्रेम कहानियों के कई किस्से हमने सुने हुए हैं.

यहां हम मुगलों बादशाहों की उन हिंदू रानियों के बारे में जानेंगे जिनकी खूबसूरती के आगे कोई नहीं टिकता था.

आमेर की राजकुमारी मान बाई को मुगल साम्राज्य की सबसे बहादुर रानी के तौर पर जाना जाता है.

मान बाई का विवाह बेहद कम उम्र में जहांगीर से करवा दिया गया. इसके बाद मीर बाई का नाम शाह बेगम रखा गया.

इतिहासकारों के मुताबिक मुगल बादशाह जहांगीर की एक और हिंदू बेगम थीं जिनका नाम जगत गोसाई था.

जोधपुर के मारवाड़ रियासत की राजकुमारी जगत गोसाई का पूरा नाम मानवती बाईजी लाल साहिबा था.

जगत गोसाई का नाम विवाह के बाद बदलकर बिलकिस मकानी कर दिया गया था.

अकबर ने हिंदू राजकुमारी हीर कुंवर से विवाह किया था जिनका नाम बदलकर जोधा बेगम कर दिया गया.

VIEW ALL

Read Next Story