ये हैं इतिहास के सबसे क्रूर शासक, इस मुगल बादशाह का नाम है सबसे ऊपर!

Zee News Desk
Jun 19, 2023

चंगेज खान और तैमूर लंग

इतिहास के पन्नों में चंगेज खान और तैमूर लंग को सबसे क्रूर शासक बताया गया है, इसने सामूहिक रूप से लोगों का नरसंहार किया था.

जनरल डायर

जनरल डायर ने जलियांवाला बाग में सैकड़ों निहत्थे लोगों पर गोलिया चलवा दी थी.

अहमद शाह अब्दाली

अहमद शाह अब्दाली ने भारत पर कई बार धावा बोला और यहां से अपार धन लूट कर ले गया.

नादिर शाह-

नादिर शाह ने भारत को कई बार लूटा और आक्रमण किए. कहा जाता है कि उसने कई कत्तलेआम को अंजाम दिया.

औरंगजेब-

औरंगजेब को भारत में मुगल शासकों में सबसे क्रूर माना जाता है.

बाबर-

मुगल वंश का संस्थापक बाबर ने कई बार भारत में लूट को अंजाम दिया.

महमूद गजनवी और मो मुहम्मद गोरी

क्रूर शासकों में महमूद गजनवी और मो मुहम्मद गोरी की भी गिनती की जाती है.

मिहिरकुल-

हूण शासक मिहिरकुल को भारत के इतिहास में सबसे क्रूर शासक माना गया है.

अत्तिला-

अत्तिला एक क्रूर शासक था.अत्तीला अक्सर कहता था, वहां, जहां से मैं गुजरा हूं, वहां घास कभी नहीं बढ़ेगी.

VIEW ALL

Read Next Story