इस शहर में हैं सबसे अधिक ताज होटल, लंदन-न्यूयार्क भी है पीछे

Zee News Desk
Oct 11, 2023

सबसे ज्यादा पॉपुपर लग्जरी होटल चेन

भारत में सबसे ज्यादा पॉपुपर लग्जरी होटल चेन ताज होटल्स की है, जिसे इंडियन होटल्स ऑपरेट करती है.

जमशेदजी टाटा

इंडियन होटल्स टाटा ग्रुप की कंपनी है. इस कंपनी को 1902 में जमशेदजी टाटा ने शुरू किया था.

ताज होटल का कोई मुकाबला नहीं

इंडियन होटल्स ताज के अलावा कई अन्य नामों से भी होटल चलाती है. मगर इसके ताज होटल का कोई मुकाबला नहीं.

मुंबई में सबसे अधिक 6 ताज होटल

बता दें कि मुंबई में सबसे अधिक 6 ताज होटल हैं. वहीं राज्यों में गोवा सबसे आगे है, जहां मुंबई की तरह 6 ही ताज होटल हैं.

चेन्नई में 5 ताज होटल

इसके बाद चेन्नई में 5 और बेंगलुरु, हैदराबाद और जयपुर 4- 4 ताज होटल मौजूद हैं. जबकि कोलकाता और 3-3 ताज होटल हैं.

दुबई में 3 ताज होटल

विदेशों में जिस शहर में सबसे ज्यादा ताज होटल मौजूद हैं, वो है दुबई. दुबई में 3 ताज होटल मौजूद हैं.

गुरुग्राम, जोधपुर, दिल्ली और वाराणसी

गुरुग्राम, जोधपुर, दिल्ली और वाराणसी 2-2 ताज होटल हैं. विदेशी जमीन पर मालदीव और लंदन में भी दो ताज होटल हैं.

घरेलू और विदेशी शहरों में 1-1 ताज होटल

कई घरेलू और विदेशी शहरों में 1-1 ताज होटल है. इनमें आगरा, अंडमान, भोपाल, वायनाड, केपटाउन, कोलंबो, न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को शामिल हैं.

1466 करोड़ रुपये की इनकम

इंडियन होटल को अप्रैल-जून तिमाही में 1466 करोड़ रु की इनकम पर 236 करोड़ रु का मुनाफा हुआ था.

VIEW ALL

Read Next Story