मुगल बादशाह की इस हिन्दू बेगम ने हरम में की थी खुदकुशी

मुगल बादशाह सलीम यानि जहांगीर और अनारकली की अधूरी कहानी आप सबने तो सुनी होगी, जिसकी आज भी चर्चा होती रहती है.

क्या आपको जहांगीर और उनकी पहली बेगम के बारे में पता है.. मान बाई जिन्हें शाह बेगम भी कहा जाता था.

जहांगीर ने मान बाई से निकाह तो किया लेकिन उन्हें पत्नी का प्यार कभी नसीब नहीं हुआ. इस दर्द से रिहा होने के लिए मान बाई ने आत्महत्या कर ली थी.

मान बाई का निकाह कम उम्र में जहांगीर से करवा दिया गया था. वे जहांगीर की पहली पत्नी थीं. जहांगीर से शादी के बाद उन्हें शाह बेगम भी कहा जाता था.

शाह बेगम यानि मान बाई की मृत्यु 16 मई सन 1604 में हुई थी. कहा जाता है कि मान बाई ने आत्महत्या की थी.

इतिहासकारों के अनुसार मान बाई ने अफीम की ओवरडज ले ली थी. मान बाई की आत्महत्या का जिक्र जहांगीरनामा में भी मिलता है.

कहा जाता है कि मान बाई मानसिक रूप से बीमार थीं और उन्होंने बेहद कम उम्र में ही शराब पीना शुरू कर दिया था. वे परिवार वालों के बर्ताव से परेशान थीं.

मानबाई की मौत के बाद जहांगीर ने उनके अवशेष इलाहाबाद के एक मकबरे में दफन करा दिए थे.

इस मकबरे को शाह बेगम का मकबरा और खुसरो बाग के नाम से भी जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story