जे़ब-अल-निसा को जेबुन्निसा के नाम से भी जाना जाता था.

Jul 10, 2023

जे़ब-अल-निसा मुगल बादशाह औरंगजेब की बेटी थी.

जेबुन्निसा बादशाह औरंगजेब की सबसे बड़ी बेटी थीं.

जेबुन्निसा को पढ़ने- लिखने का काफी शौक था. वो फारसी में कविता भी लिखा करती थी.

जेबुन्निसा को महाराजा छत्रसाल से प्यार हो गया था.

महाराजा छत्रसाल भारत के मध्ययुग के एक महान प्रतापी क्षत्रिय योद्धा थे.

महाराजा छत्रसाल वो ही राजा थे जिन्होंने औरंगजेब को युद्ध में पराजित किया था.

औरंगजेब को इस बारे में पता चला तो उन्होंने अपनी बेटी जेबुन्निसा को प्यार करने की सजा दे डाली.

औरंगजेब ने अपनी बेटी को एक हिंदू से प्यार करने की सजा दी थी.

बादशाह ने अपनी ही बेटी को दिल्ली के सलीमगढ़ किले में 20 साल के लिए जेल में बंद कर दिया था.

VIEW ALL

Read Next Story