बिकने जा रहीं टीपू सुल्तान की तलवारें, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Rachit Kumar
Oct 23, 2023

मैसूर के टीपू सुल्तान की तलवारें लंदन में नीलाम होने जा रही हैं. ये तलवारें ब्रिटेन के राजघराने और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को दी गई थीं.

दरअसल 1799 के आंग्ल-मैसूर जंग में टीपू सुल्तान की मौत हो गई थी. इसके बाद टीपू के शस्त्रागार पर गोरों का हक हो गया.

ये तलवारें चार्ल्स कॉर्नवेलिस को गिफ्ट में मिली थीं, जो 1786 में भारत के गवर्नर जनरल बने थे.

अब 6000 एकड़ में बने आलीशान घर की मरम्मत के लिए उनके वंशजों को पैसों की जरूरत है.

माना जा रहा है कि नीलामी में एक तलवार 15-20 करोड़ रुपये में बिक सकती है. जबकि दूसरी तलवार 80-1.2 करोड़ रुपये में.

ऐसी ही दो और तलवारें थीं, जिसमें एक रॉबर्ट क्लाइव के बेटे एडवर्ड क्लाइव को दी गई थी.

जबकि दूसरी तलवार किंग जॉर्ज III को गिफ्ट में दी गई थी. यह विंडसोर कासल में रखी हुई है.

1789-1792 तक चले तीसरे आंग्ल-मैसूर युद्ध में कॉर्नवेलिस ब्रिटिश आर्मी का सेनापति था.

कॉर्नवेलिस ने ही टीपू सुल्तान के दोनों बेटों अब्दुल खालिक और मोइन-उद-दीन को बंधक बना लिया था.

बता दें कि साल 2003 में टीपू सुल्तान की एक तलवार कारोबारी विजय माल्या ने भी 1.89 करोड़ रुपये में खरीदी थी.

लेकिन 2010 में किंगफिशर एयरलाइंस के संकट में आने के बाद उस तलवार को उन्होंने कंपनी के एक कर्मचारी को दे दिया.

VIEW ALL

Read Next Story