कब और किसने बनवाई थी बाबरी मस्जिद?

Preeti Pal
Jul 07, 2023

बाबर

भारत में मुगल वंश की स्थापना बाबर ने की थी. उसने बड़े पैमाने पर यहां मस्जिदों का निर्माण करवाया

पहली मस्जिद

बाबर ने पानीपत में पहली मस्जिद बनवाई और उसके दो साल बाद यानी 1527 में अयोध्या में एक मस्जिद बनवाई

नाम

इसी मस्जिद को बाबरी मस्जिद के नाम से जाना गया

निर्माण

मस्जिद का निर्माण बाबर और उसके सेनापति मीर बाकी ने मिलकर करवाया था

बादशाह का नाम

मीर बाकी ने इस मस्जिद को बादशाह के नाम पर रखा, इसलिए इसे बाबरी मस्जिद कहा जाता था

अवध

ये वो दौर था जब अयोध्या का नाम अवध हुआ करता था

1992 की भीड़

फिर साल 1992 में लोगों की भीड़ ने बाबरी मस्जिद को तोड़ दिया

मारे गए लोग

इस हिंसा में हजारों लोग मारे गए. फिर कई सालों तक ये मामला कोर्ट में चला

राम मंदिर

कोर्ट का फैसला आने के बाद अब वहां राम मंदिर का निर्माण हो रहा है

VIEW ALL

Read Next Story