भारत के इन राज्यों के लोग हैं सबसे ज्यादा अमीर, रईसी में मुंबई को भी देते हैं मात

Zee News Desk
Sep 26, 2024

अर्थव्यवस्था

पूरे भारत की अर्थव्यवस्था में हर राज्य का अपना-अपना योगदान है.

तकनीक

ये सभी राज्य भारत के तकनीक और औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

राज्य

लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस राज्य के लोगों की प्रति व्यक्ति आय सबसे ज्यादा है.

दिल्ली

देश का दिल कहे जाने वाले दिल्ली की Per Capita income 1960 के मुकाबले बढ़कर 250.8% हो गई है.

तेलंगाना

2014 में बने इस राज्य काफी तेजी से विकास की रफ्तार पकड़ी. यहां की प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 193.6% हो गई है.

कर्नाटक

सिलिकॉन वैली का घर ये राज्य ने प्रति व्यक्ति आय में 1960 में 96.7% से बढ़कर 2023-24 में 180.7% की बढ़ोतरी हासिल की है.

हरियाणा

कृषि प्रधान इस राज्य ने रियल एस्टेट क्षेत्रों में कामयाबी हासिल की है. 1960 में प्रति व्यक्ति आय 106.9% से बढ़कर 2023-24 में 176.8% हो गई है.

तमिलनाडु

तमिलनाडु भी टॉप 5 अमीर राज्यों में शामिल है. राज्य की प्रति व्यक्ति आय 1960 में 109.2% से बढ़कर 2023-24 में 171.1% हो गई है.

VIEW ALL

Read Next Story