दिल खोल कर चाय पीतें है इन देशों में रहने वाले लोग, जानें भारत है किस नंबर पर

Zee News Desk
Oct 17, 2024

चाय तो अक्सर लोगों की पहली पसंद होती है, लेकिन क्या आप जानते है चाय सबसे ज्यादा कहां खपत होती है. आइए जानते है.

तुर्की

दुनिया में सबसे ज्यादा चाय की खपत होती है, यहां पर लोग छोटे छोटे गिलास में लेकर पूरे दिन पीते रहते है.

आयरलैंड

आयरलैंड दुनिया का ऐसा देश है, जिसको काली चाय लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आता है.

यूनाइटेड किंगडम

यूनाइटेड किंगडम अपनी चाय संस्कृति के लिए फेमस है, यहां पर चाय के साथ सैंडविच और स्कोन भी परोसा जाता है.

भारत

भारत में भी सबसे ज्यादा चाय पीना लोगों को पसंद होता है, साथ ही दार्जिलिंग और पूर्वोत्तर की हरी और लाल चाय से लेकर कहवा के लिए फेमस है.

पाकिस्तान

पाकिस्तान में चाय को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है. यहां कि चाय भी मसालेदार और इलायची से स्वादिष्ट चाय बनती है.

रूस

रूस में भी चाय को ज्यादा पसंद किया जाता है, यहां पर नींबू या मीठे व्यंजनों के साथ परोसा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story