हसीन वादियां, खूबसूरत पहाड़, दिल्ली के सबसे पास हैं ये 7 धांसू हिल स्टेशन

Rachit Kumar
Sep 25, 2023

अकसर वीकेंड्स पर लोग यही सोचते हैं कि आखिर पूरे दिन घर पर बैठकर क्या करें, कहां जाएं.

तब घूमने के अलावा कुछ भी विकल्प नहीं रह जाता. मगर फिर ख्याल आता है कि दिल्ली के पास ऐसी कौन सी जगह हैं, जहां घूमने जाया जा सकता है.

दिल्ली के पास ऐसी कई जगह हैं, जहां आप वीकेंड्स मना सकते हैं, जो सिर्फ 300-400 किमी दूर पड़ेंगी. चलिए जानते हैं.

लैंसडाउन: इसकी गिनती भारत के सबसे शांत हिल स्टेशनों में होती है. दिल्ली से यह 248 किमी दूर है.

लैंसडाउन आप 4-5 घंटे में पहुंच सकते हैं. यहां दिमाग को सुकून और खूबसूरत पहाड़ देखने को मिल जाएंगे.

कसौली: हिमाचल के सोलन में स्थित यह बेहद प्यारा हिल स्टेशन है. दिल्ली की गर्मी से परेशान हैं तो यहां चिल कर सकते हैं.

दिल्ली से 290 किमी दूर स्थित कसौली कैंपिंग और शांत जंगलों के लिए फेमस है. पूरे साल यहां शानदार मौसम रहता है.

भीमताल: सुंदर झीलें और नेचर लवर्स के लिए भीमताल भी शानदार ऑप्शन है. यहां आप मंदिरों और शॉपिंग प्लेसेज पर भी घूम सकते हैं.

मसूरी: दिल्ली से 279 किमी दूर मसूरी में खूबसूरत ठंडी वादियां और रिजॉर्ट्स हैं. यहां के ऑफबीट प्लेसेज अलग ही रोमांच देते हैं.

नैनीताल: अकसर वीकेंड्स पर छुट्टियां मनाने लोग नैनीताल भी जाते हैं. यहां कई ताल और मार्केट्स हैं, जहां शॉपिंग भी कर सकते हैं.

चकराता: दिल्ली से 323 किमी दूर चकराता ऑफबीट प्लेस है. यहां खूबसूरत पहाड़ के अलावा टाइगर फॉल और कई अन्य शानदार जगह हैं.

VIEW ALL

Read Next Story