कश्मीर में सैलानियों की बहार है... 10 दिन में ही डेढ़ लाख लोग पहुंचे ट्यूलिप गार्डन

Syed Khalid Hussain
Apr 02, 2024

जम्मू-कश्मीर में मौजूद एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन सैलानियों के लिए खोल दिया गया है.

इस समय ट्यूलिप गार्डन लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

बताया जा रहा है, कि पहले दस दिनों में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए ट्यूलिप गार्डन में 1.5 लाख पर्यटक पहुंचे है.

अधिकारियों को उम्मीद है, कि इस सीजन में 5 लाख से ज्यादा पर्यटक इस खूबसूरत बगीचे का दौरा करेंगे.

डल झील और जबरवान पहाड़ियों के बीच स्थित, इस वर्ष बगीचे में 73 किस्मों के 1.7 मिलियन से ज्यादा ट्यूलिप लगाए गए हैं.

यहा के फूलों की किस्में देखने लायक होती है, जिनमें लाल, पीले, नारंगी, गुलाबी, और सफेद रंग के ट्यूलिप शामिल होते हैं.

बता दें कि ट्यूलिप गार्डन श्रीनगर में डल झील और जबरवान पहाड़ियों के बीच स्थित है और 30 हेक्टेयर में फैला हुआ है.

ट्यूलिप गार्डन का उद्घाटन गुलाम नबी आजाद ने वर्ष 2007 में किया था.

बताया जा रहा है, कि इस वर्ष एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन 23 मार्च को सैलानियों के लिए खोला गया था.

ट्यूलिप गार्डन (Tulip Garden ) में पिछले साल 3.7 लाख पर्यटक आए थे. इस बार यह रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है.

VIEW ALL

Read Next Story