अनोखा गांव जिसके हर घर के आंगन में नहीं हुई है एक भी शादी!

Zee News Desk
Oct 09, 2023

कहा जाता है कि जब तक आंगन में सात फेरे ना हो उस घर का आंगन कुंवारा रहता है.

ऐसा शायद बहुत कम होगा जहां कोई आंगन कुंवारा होगा.

लेकिन देश में ऐसा अनोखा गांव है जिसका नाम आटी है वहां घर का आंगन करीब 350 साल से सुना है.

राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले के आटी गांव में सभी शादियां मंदिर में होती है.

इस अनोखे गांव में किसी के घर में 350 साल से शादी नहीं हुई है.

ऐसी मान्यता है कि अगर शादी इस मंदिर में ना हो तो यहां की बहू-बेटियों की कोख सूनी रहती है.

यहां के गांव के हर बेटे और बेटियों की शदियां गांव के चांमुडा माता के मंदिर में होती है.

यहां ही शादी में शादी की शहनाई बजती है और दूल्हा तोरण भी मारता है.

सात फेरों की रस्में पूरे वैदिक मंत्रोच्चर के साथ सम्पन्न करवाई जाती है. साथ ही, बारात के आगमन पर नववधू को भी मंदिर में रुकवाया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story