25 उंगलियों के साथ जन्म लिया बच्चे ने, जानें क्यों हुआ ऐसा?

Zee News Desk
Jul 25, 2024

दुनिया में कई ऐसे बच्चों का जन्म होता है जो पूरी तरह बाकियों से अलग होते हैं, ऐसा ही कुछ कर्नाटक में भी देखने को मिला है.

हाल ही में कर्नाटक के बागलकोट में एक ऐसे बच्चे का जन्म हुआ है जो बाकी के बच्चों से अलग है.

25 उंगलियां

दरअसल, उस बच्चे के हाथ और पैर में कुल 25 उंगलियां हैं, इसके चलते उस बच्चे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है.

हाथ पैर में उंगलियां

बच्चे के हाथ में 13 और पैर में कुल 12 उंगलियां हैं. ऐसा बहुत कम होता है कि ऐेसे बच्चों का जन्म हो जो बाकी के बच्चों से अलग दिखें.

राजस्थान में भी हुआ ऐसा

ऐसा ही एक मामला 2023 में भी सामने आया था जब राजस्थान में एक बच्ची 26 उंगलियों के साथ पैदा हुई थी.

नॉर्मल

बच्चों के हाथ पैर में 5-6 उंगलियों का होना आम बात है लेकिन जब 25-26 उंगलियां हों तो ये रेयर केस बन जाता है.

डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा Chromosomes के Imbalance की वजह से होता है.

Chromosome Imbalance

साथ ही डॉक्टरों का ये भी कहना है कि Chromosome Imbalance तब होता सकता है जब अंडा या शुक्राणु बनता है या भ्रूण के शुरुआती दिनों में.

कर्नाटक में जन्में बच्चे का स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक है और मां भी ठीक हैं.

VIEW ALL

Read Next Story