भीषण गर्मी से त्रस्त उत्तर प्रदेश के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के अनुसार, 23-26 जून के बीच प्रदेश के पूर्वी जिलों में बारिश का आगमन हो सकता है.
मौसम विभाग के एक वैज्ञानिक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से चल रही पूर्वी हवाओं के कारण 23 जून से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.
वैज्ञानिक ने आगे बताया कि 24 जून को बारिश का दायरा बढ़ सकता है और 25-26 जून तक प्रदेश के अधिकांश पूर्वी जिलों में बारिश होने की संभावना है.
वैज्ञानिक ने बताया कि 27-30 जून के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी मानसून आने की उम्मीद है.
हालांकि, मौसम विभाग ने अगर 4-5 दिन गर्मी के भीषण प्रकोप की चेतावनी दी गई है. इस दौरान, तापमान अधिकतम 44 से 46 डिग्री और तपती हवाओं के चलने की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर में कब बारिश होगी? इसको लेकर स्काईमेट के एक अधिकारी ने बताया कि मानसून अपने सामान्य तारीख (27 जून) के आसपास ही पहुंचने की संभावना है.
फिलहाल दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है और लू की थपेड़े से लोगों का हाल बेहाल है.
हालांकि, 20-21 से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में हल्का बदलाव दिखने की संभावना है.