धुंध से विजिबिलिटी हो गई है कम, जानें कोहरा है या फिर प्रदूषण

Chandra Shekhar Verma
Nov 02, 2023

सर्दियों के मौसम में सुबह या शाम के समय वातावरण में हल्की धुंध दिखाई देती है.

कभी-कभार ये धुंध इतनी अधिक हो जाती है कि साफ नहीं दिखाई देता है.

ये स्थिति कई बार कोहरे की वजह से हो सकती है या फिर प्रदूषण भी इसका कारण हो सकता है.

ऐसे में जो भी धुंध आप देखते हैं, वह कोहरा है या फिर स्मॉग (प्रदूषण), आइए जानते हैं.

कोहरा एक प्रकार का जल वाष्प होता है. ये बूंदें हवा में ही रह जाती हैं और धुंध की तरह दिखने लगती है, जिसे कोहरा कहा जाता है.

स्मॉग, फॉग और स्मोक यानी कोहरे और धुएं के कॉम्बिनेशन से बनता है. स्मॉग बनाने वाले कम्पाउंड फैक्ट्रियों से निकले धुएं, पराली को जलाने से बनते हैं.

स्मॉग में प्रदूषण के कण होने के कारण इसका कलर ग्रे जैसा होता है. इसमें भी विजिबिलिटी बहुत ज्यादा कम हो जाती है.

कोहरा में सफेद कलर की परत दिखाई देती है. जबकि, स्मॉग गैस चेंबर का काम करता है.

कोहरे में केवल सर्दी लगती है, लेकिन स्मॉग में सांस लेने में मुश्किल होती है.

VIEW ALL

Read Next Story