इस शख्स ने बेची भारत की सबसे महंगी जमीन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!

Zee News Desk
Sep 23, 2023

वाडिया ग्रुप की कंपनी बॉम्बे डाइंग, जापान की सुमितोमो रिएल्टी एंड डेवलपमेंट फर्म को 22 एकड़ की जमीन 5,200 करोड़ में बेची गई है.

जो भारत की खाली जमीन की सबसे बड़ी डील में से एक मानी जा रही है.

सेंट्रल मुंबई में 22 एकड़ जमीन वाडिया ग्रुप की थी. जिसे उसने इतनी मंहगी कीमत में बेचा है.

वाडिया ग्रुप के चेयरमैन नुल्सी वाडिया हैं, जिन्होंने अपनी ये जमीन जापान की कंपनी को बेची है.

सेंट्रल मुंबई के वर्ली इलाके में वाडिया ग्रुप की जमीन की लोकेशन ऐसी है. जहां से निवेशक कई गुना मुनाफा कमा सकता है.

बांबे डाइंग से ये जमीन जापान की रियल एस्टेट कंपनी सुमितोमो रियल्टी ने खरीदा है.

पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की बेटी दीना वाडिया नुल्सी वाडिया की मां थी यानी जिन्ना नुल्सी के नाना थे.

वाडिया ग्रुप के पास बांबे डाइंग, गो फर्स्ट, ब्रिटानिया, बांबे रियल्टी जैसी बड़ी कंपनियां हैं.

इस डील के बाद बॉम्बे डाइंग 4,300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर पूर्व लाभ दर्ज करने में सक्षम होगी.

VIEW ALL

Read Next Story