यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों का धरना लगातार जारी है.
अपने बचाव में बीजेपी सांसद बृजभूषण एक इंटरव्यू दे रहे थे लेकिन अचानक से गुस्से आकर वो इंटरव्यू छोड़कर भाग निकले.
मीडिया पर्सन के तीखे सवालों का जवाब देते हुए MP बृजभूषण सिंह भड़क गए.
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि आप मीडिया हैं, सुप्रीम कोर्ट नहीं, जज मत बनिए. दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है, जो भी रिपोर्ट आएगी मैं उसका सामना करने को तैयार हूं.
WFI चीफ बृजभूषण ने गुस्से में आकर कैमरा बंद करा दिया और कहा कि इनका नाम नोट कर लो, इन्हें दोबारा नहीं आने देना.
कैमरा बंद कराते हुए अंत में WFI चीफ बृजभूषण ने मीडिया से कहा कि जजमेंट करने लगते हैं, जाइए दुकान हटाइए.
आपको बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह अब तक 6 बार सांसद रह चुके हैं और वर्तमान में कैसरगंज लोकसभा सीट से MP हैं.
देश की जानी-मानी महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.