इजरायल पर हमास के हमले को लेकर क्या बोला पाकिस्तान?

Zee News Desk
Oct 08, 2023

अब तक मिली खबरों के मुताबिक हमास के रॉकेट हमलों से इजराइल में करीब 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

हमास द्वारा इजराइल पर हुए हमले को पीएम मोदी ने आंतकवादी हमला करार दिया है और इसकी निंदा की है.

इजराइल पर हुए हमले को लेकर अब पाकिस्तान का भी बयान आ गया है.

पूर्व पाक पीएम शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर कहा कि इजरायल के अवैध कब्जे को समाप्त करना चाहिए.

शहबाज शरीफ आगे ने कहा कि फिलिस्तीनी जमीन के मसले और निर्दोष फिलिस्तीनियों के खिलाफ उत्पीड़न बंद होना चाहिए.

शहबाज शरीफ ने कहा कि मैं आज की घटनाओं से आश्चर्यचकित नहीं हूं और उन्होंने हमास के हमले को सही ठहराया है.

शरीफ ने आगे कहा कि जब इजराइल फिलिस्तीनियों को आत्मनिर्णय और उन्हें वैध अधिकार से वंचित करेगा तो कोई और क्या उम्मीद कर सकता है?

शहबाज शरीफ ने कहा कि फिलिस्तीनी भूमि पर कब्जे को समाप्त करना चाहिए और पूर्वी यरुशलम को उनकी राजधानी की मान्यता देनी चाहिए.

इसके साथ ही फिलिस्तीनियों की स्वतंत्रता और संप्रभुता के अधिकार को बरकरार रखना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story